अखिलेश कुमार
गया /अरवल : अरवल जिला के कुर्था प्रखंड के ग्राम पंचायत निधवां के पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश का कहना है कि जनता की सेवा ही उनके लिए सर्वपरि है और उसके सहारे ही उन्होंने अबतक तीन बार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतकर सेवा की है और आगे भी सेवा करेंगे अगर जनता ने अवसर दिया तो । पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश ने होली की शुभकामना प्रखंड की जनता और पूरे कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लोगों को देते हुए कहा कि होली शांति और सद्भाव का प्रतीक है । उन्होंने कहा, होली प्रेम और सद्भाव का पर्व है और बुराईयों के अंत का पर्व है इसलिए इस पर्व को प्रेम और सद्भाव के साथ ही मनाया जाना चाहिए ।
तीन बार फेस पैक्स अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए रवि प्रकाश ने कहा कि जनता ही मालिक है और जनता अगर चाहेगी तो कुर्था विधानसभा क्षेत्र से वह एक बार प्रतिनिधित्व कर जनता की सेवा को बढ़ चढ़कर करना चाहते है । उन्होंने कहा कि वैसे तो उनकी इच्छा पार्टी के सिंबल पर लड़ने की है, मगर अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय भी जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें एक बार सेवा का मौका जरूर देगी ।
उल्लेखनीय है पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश ने अपने जनता के बीच इतना बढ़िया समन्वय बना रखा है कि पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी मुखिया पद से रानी देवी को इन्होंने अपना भरपूर समर्थन दिया और जनता ने रवि प्रकाश की बातों को मानकर, सम्मान देकर रानी देवी को अपना भरपूर समर्थन दिया जिसके कारण जनता ने रिकॉर्ड बहुमत से रानी देवी को जिताने का काम किया ।
उल्लेखनीय है कि अरवल जिला के कुर्था प्रखंड के ग्राम पंचायत निधवां के पैक्स अध्यक्ष के रूप में 2009 से लेकर आज तक लगातार पैक्स अध्यक्ष के रूप में रवि प्रकाश जनता और किसानों की सेवा कर रहे हैं और किसानों के दुख दर्द को अपना दुख दर्द मानकर हमेशा उनकी सेवा में लगे रहते हैं ।