अरवल ब्यूरो
कलेर:। राज्य सरकार की पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नही आ रहें है । इसका ताजा मामला कलेर में देखने को मिला वाहन चेकिंग के दौरान कलेर पुलिस ने 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही यूपी 25,डीटी- 0106 ट्रक को पुलिस ने चेक करने के लिए रुकवाया। पुलिस को देखते ही चालक का हाव भाव एवं उसका अपने आप का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण पुलिस को अंदेशा हुआ की गाड़ी में आपत्तिजनक सामान लोड है। मौके पर पुलिस ने गहनता पूर्वक गाड़ी का जांच पड़ताल किया तो उसमें हिमाचल प्रदेश का स्लोगन लगा हुआ शराब का कार्टून दिखाई दिया। तत्पश्चात मौके पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लोडेड गाड़ी को थाना परिसर में लाया गया।
थाना परिसर में गिनती करने के लिए गाड़ी से शराब निकाला गया तो उसमें 300 कार्टून रॉयल प्लेयर कंपनी का शराब लगभग 2643 लीटर पाया गया। इस मौके पर चालक से पूछताछ किया गया तो चालक ने अपना नाम मोहम्मद कासिम अली जो उत्तर प्रदेश ग्राम मेजनापुर थाना कटरा जिला शाहजहापुर का रहने वाला है । उसने ने बताया कि रांची से इस गाड़ी को मुझे सौंपा गया था जिसे मुजफ्फरपुर में डिलीवर करना था। इस मामले में थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 विश्वास पब्लिक स्कूल के समीप से गाड़ी को बरामद किया गया है। चालक को गिरफ्तार कर मुख्य शराब कारोबारियों को पता लगाया जा रहा है।