अरवल ब्यूरो 

अरवल: – अरवल जिला के निघवां गांव निवासी अनूप कुमार नायक सूबेदार जो 1998 बैच के बिहार रेजीमेंट में बहाल हुए थे अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी पर तैनात थे मंगलवार को देश की रक्षा करते हुए उनका निधन हो गया था
जैसे ही गुरुवार की अहले सुबह मृत जवान अनूप कुमार के पार्थिव शरीर अरवल जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत निघवां गांव की ओर आया देखते देखते सूबेदार अनूप कुमार के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने के लिए किंजर,मोतीपुर, कुर्था सहित आसपास के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जहा लोगो ने मृत अनूप कुमार को नम आंखों से श्रदांजलि दी वही राणानगर मोड़ के पास छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने मृत जवान का सड़क के दोनों ओर खड़े होकर अभिवादन किया । मृत अनूप कुमार को निघवा गांव में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे ने मृत सूबेदार अनूप कुमार को मुखाग्नि दी। मृत जबान का शव गांव पहुंचने के बाद उनके पैतृक गांव निघवां में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा कई प्रशासनिक महकमा समेत कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त गॉव के लोगों का जनसैलाब उमर पड़ा। राजकीय सम्मान में कुर्था बीडीओ डॉ जियाउल हक , सेना के अधिकारी जदयू के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा जदयू के अरवल जिलाध्यक्ष मंजू देवी एवं स्थानीय मुखिया,जिला परिषद सदस्य, प्रमुख सहित विभिन्न पार्टीयों के नेता एवं सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों ने शहीद को नम आँखों से श्रध्दांजलि दी। उनके शवयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे !जो लगातार मृत जबान अनूप कुमार अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा अनूप तेरा नाम रहेगा,,, भारत माता की जय,, के नारे लगा रहे थे। सूबेदार अनूप कुमार को सलामी देते वक्त एवं अन्तिम संस्कार के दौरान भी ग्रामीणो ने भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *