उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधु बिगहा, कलेर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी
अरवल ब्यूरो
अरवल:-उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधु बिगहा, कलेर में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर उनको याद करते हुए शिक्षकों ने उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।
इस मौके पर शिक्षक नेता अनिल कुमार राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 18 63 ईस्वी में कोलकाता के एक कुलीन बंगाली परिवार में हुआ था। बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्ता था। रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में आध्यात्मिक धर्म का डंका बजाने के काम किए थे।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का शिक्षा दर्शन में बालक -बालिकाओं को एक समान शिक्षा देने पर बल दिया गया था । शिक्षा ऐसी हो जिससे बालक के शारीरिक, मानसिक ,चारित्रिक एवं सर्वांगीण विकास हो सके । शिक्षक और शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र का संबंध अधिक से अधिक निकट का होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जीवनी से हमें संदेश मिलता है कि व्यक्ति को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए “उठो ‘जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक आपका लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाए”
इस मौके पर शिक्षक सुमन रंजन ,हरेंद्र कुमार उपस्थित थे।