एमएलसी चुनाब को लेकर आयोजित सभा को किया संबोधित

अरवल ब्यूरो 

कुर्था,अरवल : बेरोजगारी का केंद्र बिंदु बन गया है बिहार, बेरोजगारी इतने चरम पर पहुंच गई है कि आज युवा वर्ग के लोगों को रोजगार मांगने पर सरकार द्वारा लाठियां बरसाई जा रही है हमने पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा किया था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो पहली के कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को नौकरी दूंगा लेकिन एनडीए की सरकार ने धोखे से हमारे कई सीट पर कब्जा कर बिहार के सत्ता पर सत्तासीन हो गए ।

उक्त बातें बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल के मैदान में एमएलसी चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही साथ ही उन्होंने कहा कि जब हमने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही तो भाजपा के ही नेता ने 19 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन जब सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं के साथ आए दिन मारपीट की घटना घट रही है । युवा जब रोजगार मांगने जा रहे हैं उनके ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है हमने पिछले विधानसभा के चुनाव में कई बिंदुओं पर फोकस किया था जिसमें पढ़ाई सिंचाई कमाई कार्रवाई समेत कई बिंदुओं को हमने मुख्य मानकर विधानसभा के चुनाव लड़ी थी जिसका प्रतिफल हुआ कि मगध क्षेत्र के जनता ने महागठबंधन को अपार जन समर्थन देकर एनडीए सरकार को धूल चटाने की काम की लेकिन हम लोगों के साथ जनादेश की चोरी कर एनडीए सरकार ने बिहार में सरकार बनाया लेकिन आज हालात बद से बदतर हो गई है ।  युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं पढ़ाई के हालत भी बद से बदतर हो गई है शिक्षा व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि आज बच्चे निजी विद्यालय में जाने को मजबूर हो रहे हैं सरकार शिक्षकों से काम लेने के बजाय उन्हें शराब पकड़ने में लगा रही है कई विद्यालयों के हालात यह है कि विद्यालय तो है लेकिन वहां शिक्षक नहीं है ऐसे में बच्चे निजी विद्यालय व कोचिंग का सहारा लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान एनडीए की सरकार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बिल्कुल चौपट कर दिया युवा वर्ग दर दर की ठोकर खा रहे हैं मानो बिहार को गर्त में ले जा रहे हैं वर्तमान बिहार के मुख्यमंत्री हालांकि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री के साथ हुए बख्तियारपुर की घटना को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह सकता है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की मैं घोर निंदा करता हूं चुके लोकतंत्र में इस तरह की घटना काफी निंदनीय है इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास ने की जबकि मंच का संचालन राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम के द्वारा किया गया इस मौके पर एमएलसी के उम्मीदवार कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा जहानाबाद विधायक सुदय यादव मखदुमपुर विधायक सतीश दास घोसी विधायक रामबली सिंह अरवल विधायक महानंद सिंह अत्रि विधायक रंजीत कुमार जहानाबाद के पूर्व विधायक मुनीलाल यादव स्वच्छता नंद यादव राजद नेता सुभाष यादव सुनील कुमार यादव समेत कई गठबंधन के नेता व जनप्रतिनिधि शामिल थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *