कुंदन कुमार

अरवल । जिले में आए दिन अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है और हथियार के दम पर लोगों को डराने धमकाने और लूटपाट किए जाने का भी मामला प्रकाश में आते रहता है और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के निर्देशानुसार जिले के सभी थाने की पुलिस आए दिन लगातार जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला रही है उसी दरमियान जिले के परासी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है गुरुवार की रात्रि समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक सुमो विक्टा गाड़ी से एक देसी थारनेट, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के द्वारा रात्रि गश्ती की जा रही थी तभी परशूरामपुर मोड़ के समीप एक सुमो विक्टा रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर तीन लोग बैठे थे उन लोगों की गंभीरता से जांच की गई तो हथियार और गोली बरामद हुई। उन्होंने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तीनों लोग जा रहे थे। पुलिस की सतर्कता से तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी राजू रंजन कुमार और मंतोष कुमार मेहंदिया थाना क्षेत्र के सवजपुरा गांव का रहने वाला है। वही उसके साथी नीतीश कुमार अयोध्या बिगहा गांव का रहने वाला है। बकरीद को लेकर पुलिस कर्मियों के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। तीनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि में शामिल थाना अध्यक्ष संजीत सिंह प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विकास कुमार समेत पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *