नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखण्ड के भुसवर गांव के मजदूर लालो कुमार का पार्थिव शरीर हिमाचल प्रदेश से पैतृक गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया । बता दें कि विगत 27 जनवरी को सड़क हादसा के कारण गहरी खाई में गिरने से मृतक लालो कुमार का इलाज के दौरान अगले दिन मौत हो गया था । जब बुधवार को सुबह सुबह लालो का शव भुसवर गाँव पहुंचा तो पिता श्याम कुमार महतो, मां मीरा देवी, बहन पूजा कुमारी, भाई सोनू कुमार,संजीव कुमार सहित सभी परिजन एवं रिश्तेदार की चीख व चित्कार से ग्रामीण लोगों की आंखें नम हो गई । अंतिम दर्शन के लिए गांव के सैकड़ों लोग उमड़ पड़े । उसके बाद सभी लोग शव यात्रा में शामिल हुए । अंतिम संस्कार गांव के ही बुढ़ी गंडक नदी के किनारे किया गया । मुखाग्नि भाई राकेश कुमार ने किया । शव यात्रा में कमलेश्वर महतो, विश्वनाथ महतो, अवनीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, उपेंद्र मालाकार, बैद्यनाथ कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार, श्याम कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, टीपू कुमार सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे ।