पूरा देश राममय है और भगवान राम समाज में अच्छे प्रशासन के प्रतीक : पीएम मोदी
Pramod Mishra
नई दिल्ली। अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच आज श्री राम की प्रतिमा को मंदिर के अंतरंग में लाया गया है। हालांकि इस आयोजन के निमित इसकी शुरुआत तो कल ही कर दी गई गई थी और इसके लिए गर्भगृह का पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जानकारी के मुताबिक मूर्ति को कल वीरबार को गर्भगृह में प्रतिस्थापित किया जाएगा।
इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि आगामी 23 दिसंबर से आम लोगों के दर्शन के लिए मंदिर का द्वार खोल दिया जाएगा। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि पूरा देश राममय है और भगवान राम समाज में अच्छे प्रशासन के प्रतीक हैं।
चंपत राय के मुताबिक आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश पूजन का समापन भी आज कर लिया गया। सरयू नदी के तट पर इस विधि का कार्यान्वयन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ मिलकर किया। आज बुधवार को दोपहर 1:20 के बाद जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण भी करवाया गया।
लेकिन प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठानों को 22 जनवरी के पूर्व ही आयामित कर दिया जाएगा जिससे कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अनुष्ठानों की संख्या कम हो और किसी प्रकार की जल्दी का आभास प्रमुख आयोजन दिवस को दृष्टिगोचर न हो। इसलिए ये अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे।