*’माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य होंगे मुख्य वक्ता, सभी प्रमंडल मुख्यालयों पर समागम की तैयारी’*
Vijay shankar
पटना, 15 जनवरी।बिहार में बदलाव और न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आगामी 9 मार्च को ‘बदलो बिहार महाजुटान’ का आयोजन किया जाएगा। महाजुटान की सफलता सुनिश्चित करने और आम जनों, आंदोलनकारी संगठनों एवं संघर्षशील हिस्सों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों और कुछ अन्य महत्वपूर्ण केंद्रों पर ‘बदलो बिहार समागम’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस समागम की शुरुआत 18 जनवरी को मुंगेर प्रमंडल स्तरीय समागम से होगी। पटना में 19 जनवरी को आईएमए हॉल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता होंगे।
*पटना में तैयारियों को लेकर बैठक*
पटना में आयोजित होने वाले समागम की तैयारी को लेकर आज छज्जूबाग में एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में माले के पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, ऐपवा नेता मीना तिवारी, किसान नेता केडी यादव, शंभूनाथ मेहता व उमेश सिंह, माले के नगर सचिव अभ्युदय, विधायक संदीप सौरभ, एआइपीएफ के कमलेश शर्मा, ऐक्टू नेता आर.एन. ठाकुर, इंसाफ मंच के गालिब खान, ऐपवा की अनुराधा देवी, कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद, जसम के राजेश कमल, अफजल हुसैन, सेकुलर सेवा मंच के कौसर खान, मोमिन फ्रंट के महबूब आलम, झुग्गी झोपड़ी वासी संघ के सुरेश रविदास, पुनीत पाठक, विनय कुमार, संजय यादव, डॉक्टर आलोक तिवारी, फुटपाथ दुकानदार संगठन के शहजादे आलम, शिक्षक नेता मुस्तफा आजाद, फार्मेसी के अरविंद चैधरी, जल्ला किसान संघर्ष समिति के शंभूनाथ मेहता, ऑटो चालक यूनियन के मुर्तजा अली व नवीन मिश्रा, ई रिक्शा के राजदेव पासवान, आइसा के कुमार दिव्यम, आइलाज की मंजू शर्मा, महिला विकास समिति की प्रतिमा पासवान, बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, दलित अधिकार मंच के कपीलेश्वर राम, ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन के डॉ. आलोक तिवारी, जस्टिस डेमोक्रेटिक फोरम ( सामाजिक संगठनों का साझा मंच) के पंकज श्वेताभ, स्ट्रीट चिल्ड्रेन की नीतू श्रीवास्तव, बीपूटा के डॉ. शोभन चक्रवर्ती, डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ के अजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, भारत जान विज्ञान समिति के अशर्फी सदा, पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के शारिक, उर्दू टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के हसन रजा, ललित कला युवा संगठन के नितेश, विद्युत मानव बल के राहुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, आशा-आंगनबाड़ी-जीविका आदि स्कीम वर्कर संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, और आम नागरिक भी इस समागम में हिस्सा लेंगे।
यह समागम सबके लिए सम्मान, अधिकार व न्याय की गारंटी करने की मांग पर बिहार में बदलाव के संकल्प के साथ किया जा रहा है. ‘बदलो बिहार समागम’ के जरिए कोशिश है कि 9 मार्च को पटना में आयोजित ‘बदलो बिहार महाजुटान’ में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
आयोजन समिति ने जनता से अपील की है कि वे इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और न्यायपूर्ण बिहार के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।