सुबोध,
किशनगंज 21फरवरी । जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झींगाकाटा ग्राम मे हनुमान मंदिर में आपत्तिजनक अवशेष मिलने की सूचना पर बजरंग दल जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व बजरंग युवा घटना स्थल पर पहुंचे और धरना पर बैठ गए ।इस दौरान जमकर विरोध हुआ और करवाई की मांग की गई ।साथ ही मंदिर की सुरक्षा हेतु संबंधित थाना में आवेदन भी दिया गया।
इस बाबत मौके पर बजरंग दल संयोजक सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि यहां हनुमान मंदिर में किसी अज्ञात के द्वारा मंदिर को अपवित्र करने की मंशा से गौ वंश का मांस फेंका गया और स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस बात की सूचना दी है और हमलोग दोषी पर कार्रवाई की मांग के साथ -साथ मंदिर की सुरक्षा भी चाहते हैं । उन्होंने कहा कि जिले में सनातनियों के आस्था पर बार -बार चोट किया जाना उचित नहीं है । इसलिए दोषी की शिनाख्त हो और कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ गौतम कुमार स्थानीय थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों से बातचीत कर धरना कर्मियों को कडी कार्रवाई एवं मंदिर की सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। तब जाकर मामला शांत हुआ।