बाकरगंज आभूषण मंडी में हुई लुट में अबतक 13 लोग हिरासत में

बिहार चैम्बर आफ कामर्स ने आभुषण  लूट मामले पर गंभीर चिता जताई

बिहार ब्यूरो
पटना। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज आभूषण मंडी में होलसेल दुकान एसएस ज्वेलर्स से बीते शुक्रवार को 14 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने पटना व जहानाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की ।108 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस टीम ने खंगाला है । पुलिस को एक भी फरार अपराधी हाथ नहीं लगे, लेकिन उनके 13 करीबियों व परिजनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है । अंजाम देने में शातिर अपराधी रवि पेशेंट का नाम सामने आ रहा है । इसका खुलासा लोगों के हत्थे चढ़े जहानाबाद के अपराधी साधु ने पुलिसिया पूछताछ में किया है ।

पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक पटना जिले के गौरीचक, रामकृष्णा नगर, पुनपुन, मसौढ़ी आदि इलाकों में छापेमारी की। इसके अलावे एक टीम वैशाली इलाके में भी छापेमारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एक अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद अपने हिस्से का माल लेकर वैशाली की ओर निकला है । सूत्रों के अनुसार, अपराधियों की तस्वीर बाकरगंज और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गयी है । पुलिस टीम ने बाकरगंज से लेकर एक्जीविशन रोड, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, पटना-दानापुर रोड, ओल्ड बाइपास, कदमकुआं, न्यू बाइपास आदि इलाकों में लगे 108 सरकारी व निजी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाला । अपराधी किन रास्तों से भागे, इस संबंध में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि उक्त अपराधी गांधी मैदान से एक्जीविशन रोड के फ्लाईओवर से होते हुए ओल्ड बाइपास की ओर निकल गये हैं।
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है और अब केवल उन्हें पकड़ना बाकी है । अपराधी पटना व जहानाबाद जिले के हैं, उन सभी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि अपराधियों की संख्या पांच से छह थी। उन सभी के नाम व पता की जानकारी पटना पुलिस को हो चुकी है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इस बीच बिहार चैम्बर आफ कामर्स ने आभुषण  लूट मामले पर गंभीर चिता जताई है औए कहा है अविलम्ब अपराधियों की गिरफ़्तारी की जाये । चैम्बर ने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार व्यवसायियों को पूरी सुरक्षा दे ताकि वे व्यापर कर सकें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *