बालकेश्वर प्रसाद मेमोरियल खुली शतरंज टूर्नामेंट 2021 का समापन
बिहार ब्यूरो
\पटना । स्थानीय सदाकत आश्रम स्थित राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के राजेंद्र भवन में त्रि दिवसीय चल रहे बालकेश्वर प्रसाद मेमोरियल खुली शतरंज टूर्नामेंट 2021 का समापन में पुरस्कार समारोह किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विजय प्रकाश,अध्यक्ष, बिहार विद्यापीठ विशिष्ट अतिथि डॉ मृदुला प्रकाश,मंत्री डॉक्टर राणाअवधेश डॉक्टर अनिल कुमार के हाथों पारितोषिक वितरण किया गया। इस टूर्नामेंट में विभिन्न जगहों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न जगहों से आकर भाग लिया,जिसमें करीब 200 प्रतिभागियों ने इस शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अविनाश कुमार, द्वितीय स्थान विष्णु देव, तृतीय स्थान रंजित झा, चौथा स्थान कार्तिक, पांचवे स्थान पर विशुद्ध और छठे स्थान पर जय गोपाल साह को पुरस्कार दिया गया।वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर मम्मी रानी , द्वितीय मिक्की सिन्हा, तृतीय पूजा रानी , चौथा किरण कुमारी पांचवें स्थान पर प्रिया रानी और छठे स्थान पर दीपाली नंदा रही।
इस अवसर पर संयोजक टूर्नामेंट न के डॉक्टर अरविंद कुमार,वेद प्रकाश, मिताली मिश्रा, सावित्री देवी, सांस्कृतिक पुरुष विश्व मोहन चौधरी संत तथा कई शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।