बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पिछले साल संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बनगांव दक्षिण सीट पर तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने वाली आलो रानी सरकार बांग्लादेशी नागरिक हैं। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी कर उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया है। इसी को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक पार्टी के तौर पर मान्यता खत्म करने की मांग की है।
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को ट्वीट किया, ” तृणमूल उम्मीदवार आलो रानी सरकार ने 2021 में बनगांव दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, हाईकोर्ट ने कहा कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक हैं। तृणमूल ने अवैध प्रवासियों को पश्चिम बंगाल में बसने में मदद की थी, अब वह उन्हें चुने जाने में मदद कर रही है। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि ऐसी पार्टी का पंजीकरण रद्द करें।”
उल्लेखनीय है कि आलो रानी सरकार के नाम पर जारी बांग्लादेश के राष्ट्रीय पहचान पत्र (संख्या 7307645577) की एक प्रति हाई कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें आलो रानी को बारीसाल जिले की मतदाता के रूप में दिखाया गया है।