निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी….

न्यूज ब्यूरो  

पटना। बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देश भर में आज से बैंक कर्मियों की दो दिवसी हड़ताल शुरू हो गई।
यूनियन ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ एवं अपनी मांगों को लेकर 2 महीने पूर्व से ही 16 और 17 दिसंबर को दो दिन की हड़ताल का ऐलान कर रखा था.
लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। यूनाइटेड फोरम ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.
हड़ताल के कारण बिहार समेत देशभर के सभी सार्वजनिक बैंकों में कामकाज आज बिल्कुल ठप्प रहा।
सुबह से ही पटना समेत बिहार के सभी प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहे । बड़ी संख्या में ग्राहकों को बैंक से निराश लौटना पड़ रहा है ।बैंकों में ताले लटके रहे और बाहर बैंक कर्मचारियों ने बैठकर जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ इस हड़ताल का ऐलान किया गया है. ऐसे में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के तमाम बैंक आज और कल बंद रहेंगे. बैंकर बंद रहने के कारण एटीएम में लोगों की भीड़ लगी रहे लेकिन समान कामकाज बाधित रहने के कारण करोड़ों रुपए का कारोबार भी प्रभावित हुआ।

दो बैंकों के निजीकरण की हुई है घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था.

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *