कटाव ग्रस्त इलाके का जायजा लेते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह

संजय श्रीवास्तव
आरा। पूर्व मंत्री सह बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के मणीराय के टोला और अचरज लाल के टोला पर हो रहे गंगा कटाव और उसके लिए किए जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य अधिकारियो के साथ गंगा किनारे हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। उन्होने दोनो गाँवो को बचाने के लिए पदाधिकारियो को सख्त निर्देश दिया। दोनो गाँवो को कटाव से बचाने के लिए गंगा मिट्टी से भरी बोरी से बचाव कार्य किया जा रहा है।बचाव कार्य धीमी होने पर विधायक द्वारा संवेदक और पदाधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा गया कि मजदूरो की संख्या बढाकर जल्द से जल्द काम पूरा किया जाएँ।
ग्रामीण जनता द्वारा की गई शिकायतो को सुनते हुए विधायक ने कटाव को रोकने का स्थायी समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होने अपने विधानसभा अंतर्गत हो रहे गंगा कटाव क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए अधिकारियों से अधिक से अधिक बचाव कार्य की अनुमति लेने की सहमति जतायी। बोरियो की संख्या बढाने की बात कही। उन्होने कहा कि बड़हरा क्षेत्र मे गंगा का कटाव तेजी से हो रहा है।पहले भी बहुत गाँव गंगा नदी मे समा गए । मेरा प्रयास रहा है की कटाव को रोका जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *