पटना : रविवार 19 दिसम्बर 2021 को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से मेदान्ता हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें कैम्प में आए लोगों को जाँच कर परामर्श दिया जाएगा ।
चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने बताया कि चेकअप कैम्प में मेदान्ता होस्पिटल के डॉ0 शमशाद आलम, डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट, डॉ0 सूरज कुमार, नेफरोलॉजिस्ट, डॉ0 अजय कुन्जन अगेय, न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ0 प्रिन्स, जेनरल फिजिशियन के साथ-साथ डॉ0 एस0 एस0 झा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ0 वीणा मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ0 शशि मोहनका, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ0 रवि प्रकाश, फिजियोथेरेपिस्ट के द्वारा रोगों की जॉंच कर सलाह दिया जाएगा ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि कैम्प में ईको, ई.सी.जी., शुगर, बी.पी., बीएमडी (बोन मिनरल डेनसिटी) हड्डी के कमजोरी की जॉंच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि चैम्बर न सिर्फ राज्य के व्यवसायिक हित के कार्यों बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वह्न में भी सदैव आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है । इसी क्रम में मेदान्ता होस्पिटल के सहयोग से चैम्बर प्रांगण में चेकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसका उद्देश्य वैसे लोग जो बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज कराने में असमर्थ हैं उन्हें बेहतर इलाज एवं डाक्टर का परामर्श प्रदान कराना है । इसके पूर्व भी जनवरी एवं नवम्बर 2017 में मेदान्ता होस्पिटल के सहयोग से शिविर का आयोजन चैम्बर प्रांगण में किया गया था, जो काफी सफल रहा था ।