पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सुनी उद्यमियों एवं व्यवसायियों की समस्या
विजय शंकर
पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्डइण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ आज पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ बैठक हुई जिसमें राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की ओर से कई सुझाव दिए गए । पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने चैम्बर द्वारा समर्पित ज्ञापन एवं सदस्यों द्वारा उठाये गये सभी बिन्दूओं पर क्रमवार उत्तर देते हुए बताया कि दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार जाने-आने में जो असुविधा है बहुत जल्द दूर किया जाएगा, पटना-गया-डोभी में 9 बाईपास दिया जा रहा है । वर्तमान में सड़कों के रख-रखाव के दो-तीन विभाग होने के कारण असुविधा हो रही है उसे एक किया जाएगा । पुल के रख-रखाव की नीति इसी वर्ष आ जाएगी, ‘‘सुलभ सम्पर्कता’’ के तहत अलटरनेंटबाईपास पर काम चल रहा है, पटना का रिंग रोड समय पर पूरा होगा साथ ही राज्य के और शहरों यथा – मुजफ्फरपुर, आरा, दरभांग एवं गया में भी रिंग रोड बनाने की योजना है । उन्होंने बताया कि एनएच एवं एसएच पर होनेवाली दुर्घटनाओं के स्थानों को चिन्हित करके ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है और उस पर काम हो रहा है ।
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0अगवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी राज्य की जीवनरेखा मानी जाती है । यह एक ओर राज्य के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है तो वहीं सामाजिक विकास का भी एक अहम हिस्सा है । राजमार्गों के समुचित विकास से यातायात तेज होगी निजी क्षेत्र के लिए अवसर बढ़ेंगे । राज्य के विभिन्न शहरों के बीच तय कियेजानेवाले समय में भी काफी कमी आएगी । उद्योग एवं व्यापार के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी । ग्रामीण इलाकों से उपज की बेहतर परिवहन व्यवस्था के कारण किसानों के लिए आर्थिक सम्पन्नता और रोजगार के अवसर बढ़ेगे । बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है और फल, सब्जी एवं अनाज की उपज प्रचूर मात्रा में होती है परन्तु अच्छी सड़कों व भंडारण की कमी के कारण काफी मात्रा में फल एवं सब्जी खराब हो जाती है । इसलिए यह आवश्यक है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक की सड़के पूर्णरूपेण दूरूस्त रहें जिससे कि सहजता से किसान एवं व्यवसायी अपने सामानों को बाजार तक पहुचासकें ।
उक्त अवसर पर चैम्बर के इन्फ्रास्ट्रकचर सब कमिटी के संयोजक ए0 के0 पी0सिन्हा ने सड़क एवं पुल से संबंधित एक विस्तृत ज्ञापन पथ निर्माण मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें निम्नांकित सुझाव दिया गया :-
– बिहार के लिए सड़क एवं पुल से संबंधित घोषित बड़ी परियोजनाओं में अभी लम्बा समय लगेगा अतः तत्काल राजेन्द्र सेतु रेल-सह-सड़क पुल के रोड डेक का मरम्मत कर खाली मालवाहक वाहनों एवं बसों के लिए राजेन्द्र सेतु को खोला जाना चाहिए, हाजीपुर और छपरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेनिंग का कार्य कुछ तकनीकी कारणों से पूरा नहीं हो सका है इसे पूरा किया जाना चाहिए, गंगा नदी पर मुंगेर-खगड़िया रेल-सह-सड़क पुल का रोड डेक एवं एप्रोच रोड को पूरा किया जाए ।
– गॉंधी सेतु से हाजीपुर एवं उससे आगे छपरा एवं वैशालीजानेवाली सड़क से अतिक्रमण को हटाकर चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है । गॉंधी सेतु के बगल में बननेवाले4 लेन पुल का कार्य समय से पूरा कराया जाना चाहिए । बिहार सरकार की ओर से गंगा नदी के उपर बनने वाले 6 लेन पुल के निर्माण का कार्य की गति धीमी हो गयी है उसमें तेजी लाकर समय से पूरा कराया जाना चाहिएं।
– पटना-गया-डोभी, आरा-मोहनिया, नारायणपुर-पूर्णियॉं, रजौली-बख्तियारपुर, पटना- बक्सर, मोकामा-बख्तियारपुर, सिमरिया-खगड़िया, दरभंगा-जयनगररक्सौल सड़क में चल रहे 4 लेन पथों को शीघ्र पूरा कराया जाना चाहिए ।
– बक्सर से गाजीपुर एवं मुंगेर से खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहे नये पुल के बचे कार्यों को यथाशिघ्र पूरा कराकर इसे चालू काराया जाना चाहिए ।
– पटना शहर का विस्तारित करने के लिए जहानाबद तक चार नयेसड़को का निर्माण किया जाना चाहिए । इससे शहर को सही तरीके से व्यवस्थित रूप में बढ़ने का अवसर मिलेगा ।
– राज्य में पुलों के रख-रखाव हेतु राज्य सरकार की ओर से शीघ्र पुल रख-रखाव नीति बनाया जाना चाहिए ।
– पहाड़ी पर पहले ही यातायात का काफी दबाव था । बैरिया में बस स्टैण्ड प्रारम्भ होने के बाद स्थिति और चिंताजनक हो गयी है अतः यहॉं पर नदकमतचेंवतवअमतइतपकहमका निर्माण शीघ्र कराया जाना चाहिए साथ ही सभी तरह के अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए ।
– राज्य के वैसे शहर जहॉं जिला प्रशासन की ओर से सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों के परिवहन पर प्रतिबंध है । वैसे शहर में जब-तक बाईपास का निर्माण नहीं होता है तब-तक सड़क पर के सभी तरह के अतिक्रमण जैसे गलत पार्किंग, सड़क पर ठेला लगाकर या सड़क किनारे बैठ कर सामानों की बिक्री आदि पर रोक लगाकर दिन में भी मालवाहक वाहनों का परिवहन को चालू रखा जाना चाहिए ।
– पटना शहर के ट्रान्सपोर्ट नगर में सड़को की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है जिसके कारण वाहन पलट जाने पर व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । अतः अविलम्ब ट्रान्सपोर्ट नगर के सड़को को दुरूस्त किया जाना चाहिए ।
– पथ निर्माण की प्रमुख समस्या भू-अर्जन एवं प्रदूषण है इसके लिए पथ निर्माण में जिन-जिन विभागों की सहभागिता होती है उन सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों की एक कमिटी का गठन कराया जाना चाहिए जिससे कि सड़क निर्माण में आनेवाली सभी बाधाओं को एक साथ दूर किया जा सके ।
– राज्य में बालू एवं गिट्टी के परिवहन हेतु 12 चक्का के उपर वाले मालवाहक वाहनों को भी माल ढुलाई की अनुमति दी जानी चाहिए ।
इस अवसर पर इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अखिलेश कुमार, बिहार ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के मदन भारद्वाज, पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार, आर0 पी0 सिंह, एन0 के0अग्रवाल, राजेश जैन, आलोक पोद्दार, राम लाल खेतान, दिलजीत खन्ना, उत्पल सेन, शशि मोहन, सुबोध जैन, राज कुमार सर्राफ एवं चैम्बर के उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर ने सड़क एवं पुल से संबंधित अपनी समस्याओं से माननीय पथ निर्माण मंत्री को अवगत कराया ।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अमित मुखर्जी के साथ-साथ उप समितियों के संयोजक सुभाष कुमार पटवारी, ए0 के0 पी0सिन्हा, आलोक पोद्दार, सुबोध कुमार जैन के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य पी0 के0 सिंह, उत्पल सेन, प्रदीप चौरसिया, सुनिल सर्राफ, अजय गुप्ता, राजेश माखरिया, सावल राम ड्रोलिया, आशिश शंकर, आशिश प्रसाद एवं अन्य वरीय सदस्य सम्म्लित हुए । चैम्बर के महामंत्री के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ ।