संजय श्रीवास्तव
आरा। जय मां काली बखोरापुर वाली के अध्यक्ष एवं होटल मौर्या के डायरेक्टर बीडी सिंह के माता जी समाजसेविका सोनाझरी देवी का का आज सुबह निधन हो गया. वे करीब 90 वर्ष की थी. उनका निधन पटना एम्स में इलाज के दौरान हुआ. निधन का खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग उनके गांव घोड़ादेई पहुंचे. इसमें जय मां काली बखोरापुरवाली ट्रस्ट की तरफ से मुख्य सरंक्षक सुनील सिंह गोपाल मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा रविशंकर सिंह कंचन जी लक्ष्मण तिवारी मेजर राणा प्रताप मोनू सिंह त्रिवेणी सिंह सहित काफी संख्या में लोग जुटे. फिर ऊंट घोड़ा गाजे बाजे के साथ उनके माताजी का शवयात्रा निकाला गया. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. महूली घाट पर बीडी सिंह ने अपने माता जी को मुखाग्नि दिया.