बेगूसराय । बखरी में रविवार से दो दिवसीय गौशाला मेला प्रारंभ हो गया है । ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कृष्ण राधा के प्रतिमा का पूजा अनुष्ठान किया गया । गोशाला परिसर में गाय एवं बछड़ों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और गोशाला परिसर का रंग रोगन किया गया । सुबह से ही गौ-पालक गौशाला पहुंच गाय को भोजन कराते देखे गये । कार्यक्रम परिसर के चारों ओर जगमगाती लाइटों एवं संगीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया जबकि पूजा अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा । मौके पर मेला के सचिव कैलाश चंद शर्मा, उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद केशरी, मनोरंजन वर्मा, दिलीप केशरी, मनोहर केशरी, केदार केशरी, मनोज चौधरी, वनवारी लाल वर्मा, अरूण केशरी, अमरनाथ साह, रामदयाल केशरी, अभिमन्यु केशरी, गौरव कुमार, संतोष साह, लक्ष्मी साह आदि मौजूद थे ।
कोरोना महामारी के कारण इस बार व्यापक रूप से गौशाला मेला नहीं लगाया गया है । मेला का मुख्य आकर्षण दंगल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था जो इस बार नहीं होने से दर्शकों में निराशा है । दंगल के लिए अंतर राज्यस्तरीय पहलवानों का आगमन बखरी अखाड़ा में होता था जिसको देखने के लिए स्थानीय सहित दुर-दराज के गांवों से लोगों की भीड़ लगी रहती थी ।