बेगूसराय :  बरौनी रिफ़ाइनरी के महिलाओं की समाजसेवी टीम ने अग्नि पीड़ित को देर रात तक राहत सामग्री देकर मिशाल कायम किया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा के नेतृत्व में सिहमां के पथला टोल में एक गाड़ी भोजन सामग्री तथा कपड़ा का वितरण पीड़ित परिवार के हाँथ में दिया, संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक वितरण में पूरी टीम डटी रही । राहत वितरण में मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह का भरपुर सहयोग मिला ।

उक्त अवसर पर समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, रिफाइनरी से श्रीमती रीना झा, प्रियंका कुमारी, रीना झा, रिंकू देवी, ममता कुमारी, पुनम् कुमारी, कनक कुमारी, मधुलिका कुमारी, मीरा कुमारी, सिम्मी कुमारी, मार्क्समेन के निदेशक कल्याण जी की भूमिका काफी तारीफ करने लायक था, राहत पा सभी लोगों ने जज साहब एवम् महिलाओं के टीम का भरपुर प्रसंशा किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *