जिले के बेस्ट शिक्षक के रूप में मो. अब्दुल्लाह व शिक्षिका अनुपमा कुमारी को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बेगूसराय । 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके ओर 15 अगस्त को गांधी मैदान बेगूसराय में प्रभारी मंत्री और डीएम ने जिले के दो शिक्षकों को जिले के बेस्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया खोदावंदपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अब्दुल्लाह एवं महिला शिक्षक वर्ग से बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय बीहट की शिक्षिका अनुपमा कुमारी शामिल हैं। इनके सम्मानित होने पर खोदावंदपुर प्रखंड सहित जिला के शिक्षकों का सर गर्व से ऊंचा हुआ है। खोदावंदपुर के शिक्षकों में अपार हर्ष है। बताते चलें कि मो. अब्दुल्लाह के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के कमजोर वर्ग के बच्चे काफी आगे बढ रहे हैं। साहित्यकार व विश्लेषक डॉ. भगवान प्रसाद सिन्हा, अवकाश प्राप्त शिक्षक युगेश्वर महतो, पूर्व डीडीओ मो. मुनीब आलम, अरुण कुमार सिंह, शिक्षाविद राज नारायण चौधरी, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, सागी के मुखिया इरशाद आलम, दौलतपुर मुखिया उमा कुमार चौधरी समेत दर्जनों शिक्षाविद व समाजसेवियों ने मो. अब्दुल्लाह, अनुपमा व जिला प्रशासन को बधाई दिया है। जिले के अन्य शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेकर और बेहतर करने का आह्वान किया है ।