बेगुसराय स्टेशन से ठीक पहले पूर्वी गुमटी पर पुरबिया एक्सप्रेस का इंजन व डिब्बा दो भांगों में बंटा, मची अफरा-तफरी
बेगुसराय ब्यूरो
बेगुसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बेगूसराय : सहरसा से दिल्ली जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और डिब्बा दो भागों बंट गया । इस हादसे के बाद यात्रियों के बीच में अफरा-तफरी मच गई । बेगुसराय स्टेशन से ठीक पहले पूरब में स्थित लोहिया नगर गुमटी के पास यह हादसा हुआ है । ट्रेन की धीमी गति के चलते बड़ा रेल हादसा टल गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ । इस हादसे के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही । ट्रेन हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया । ड्राइवर की सुझबुझ के चलते और धीमी रफ़्तार के चलते किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और लोगों को सिर्फ झटका महसूस हुआ ।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से दो पार्ट में बंट गया, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई । यात्री ट्रेन से नीचे सुरक्षा के लिए उतर आये । हादसा बेगूसराय स्टेशन के ठीक पहले पूर्वी गुमटी के पास हुआ जो लोहिया नगर जाने के लिए लाईफ लाईन माना जाता है । इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने वरीय अधिकारियों को तुरंत दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा दो भागों में बंटी ट्रेन को जोड़ने का काम शुरू किया गया है । करीब 40 मिनट तक आवागमन रुक गया और उसके बाद ट्रेन को ठीक कर आगे की ओर रवाना किया गया ।