तृणमूल के निशाने पर बीएसएफ,कहा 150गोलियां पेट से निकली
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले सीमांचल क्षेत्रों में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बीएसएफ को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को कूचबिहार के माथाभांगा कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की जनसभा थी। उनके मंच पर बीएसएफ फायरिंग में मारे गए युवक का पूरा परिवार था। यहां से अभिषेक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तथा कूचबिहार से सांसद निशित प्रमाणिक पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो से तीन महीने के भीतर परिवार को न्याय दिलाएंगे। मंच पर मौजूद प्रेम कुमार के परिवार का जिक्र करते हुए अभिषेक ने कहा कि दिन हटा एक नंबर ब्लॉक के गीतलदाहा के रहने वाले प्रेम कुमार को बीएसएफ ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। 23 साल का वह युवक दूसरे राज्य में नौकरी कर घर चलाता था। चार सालों बाद वह घर लौटा था तो मैदान में घूमने गया था। उसी समय बीएसएफ में गोली मार दी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में काम करने वाला प्रेमकुमार चार सालों के बाद घर आया था। पिछले साल 28 दिसंबर को सुबह के समय मैदान में उसे गोली लग गई। अभिषेक ने कहा कि प्रेम कुमार राजवंशी समुदाय का था इसलिए बीएसएफ ने उसे गोली मार दी। उसका कोई कसूर नहीं था वह ना तो गौ तस्करी में शामिल था ना उसके पास से सोना मिला था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेरे पास है। उसके शरीर से 150 गोलियां बरामद हुई थीं। कितना निर्मम तरीके से एक बच्चे को मौत के घाट उतारा गया। आज मैं यह जिम्मेवारी ले कर जा रहा हूं कि इस परिवार को दो से तीन महीने के भीतर न्याय दिलाउंगा। अब आप सोच लीजिए आपको क्या करना है।