बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। महानगर कोलकाता के रीजेंट पार्क थाना इलाके में एक कारोबारी से 1.20 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है। उसकी पहचान 29 वर्षीय अभिजीत साहा के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना अंतर्गत पूर्व शीतलतला का रहने वाला है। उसे शनिवार रात गिरफ्तार किया गया है। रविवार सुबह इस बारे में एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रसीद मुनीर खान ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रीजेंट पार्क थाना क्षेत्र के विशंभर मलिक लेन में रहने वाले 33 वर्षीय कारोबारी अभिनव साहा ने 30 दिसंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया था कि 28 दिसंबर को शाम 6:30 बजे उन्होंने अभिजीत को 1.20 लाख का मोबाइल अपने एक दुकानदार के पास पहुंचाने के लिए दिया था। वहां पहुंचकर अभिजीत ने मोबाइल दे दिया था और बदले में रुपये लेकर लौटा था लेकिन अभिनव के पास आने के बजाय वह फरार हो गया था। दो दिनों तक उन्होंने इंतजार किया फोन वगैरा किया लेकिन मोबाइल बंद होने के बाद 30 दिसंबर को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने खुफिया तंत्र का इस्तेमाल किया और मुखबीरों की मदद से शनिवार रात सोनारपुर थाना क्षेत्र के उसके आवास पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर 1.20 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।