बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में जिन 30 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं वहां के सारे मतदान केंद्रों को चुनाव आयोग ने संवेदनशील करार दिया है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के पुराने दौर को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने एहतियातन कदम उठाया है। सोमवार को जारी बयान के मुताबिक 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है। उसमें सभी 30 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती होगी। इसके लिए 495 कंपनी केंद्रीय बलों के जवानों को चुनावी ड्यूटी में लगाया जा रहा है। पांच जिलों की कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इनमें से ज्यादातर इलाके जंगलमहल के क्षेत्रों में है जो पूर्व में माओवादी हिंसा से प्रभावित रहे हैं। पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं वे हैं
पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एसी), कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दांतन, नयाग्राम (एसटी), गोपीबल्लभपुर, झाड़ग्राम, केशियारी (एसटी), खड़गपुर, गड़बेता, सालबनी, मेदिनीपुर, बिनपुर (एसटी), बांदवान (एसटी, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार( एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), सातलोता (एससी) छतना, रानीबांध (एसटी और रायपुर।