बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बांग्ला में ट्वीट कर कहा है कि वह बंगाल में आने को लेकर उत्साहित हैं।
Met Shri Ananta Maharaj in Bongaigaon. pic.twitter.com/q3Q6N0f58I
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 11, 2021
दरअसल राज्य की सत्ता पर आरूढ़ होने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी बंगाली मानस को खुद से जोड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बांग्ला भाषा में संबोधन और ट्वीट कर चुके हैं। बुधवार रात केंद्रीय गृह मंत्री ने बांग्ला में लिखा है, “मैं कल पश्चिम बंगाल में उपस्थित रहने को लेकर उत्सुक हूं। कूचबिहार से प्रदेश भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ होगा और ठाकुरनगर में जनसभा भी होगी। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल और कोलकाता के सोशल मीडिया इंचार्जों के साथ भी मैं वार्ता करूंगा।”
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को चौथी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अमित शाह ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के बीच जनसभा करेंगे। उसके बाद कोलकाता के साइंस सिटी में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्जों के साथ बैठक करने वाले हैं जहां उन्हें प्रचार प्रसार के गुर सिखाएंगे।