बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिर्वाण गांगुली ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को योजनाबद्ध तरीके से किया गया हमला करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि बांग्लादेश के दुर्गा पूजा पंडाल में जबरदस्ती कुरान शरीफ की किताब रखवाई गई थी।
अधिकारियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए कि मंडप में यह पवित्र कुरान किसने रखा था।पूरे क्षेत्र में एक गलत संदेश वायरल किया गया था जिससे हिंसा हुई। यह स्पष्ट है कि हिंसा सुनियोजित थी। हालांकि भाजपा नेता गांगुली ने बांग्लादेश की मौजूदा शेख हसीना सरकार को आश्वासन दिया कि उन्हें भारत का पूरा समर्थन मिलेगा। जब भाजपा नेता गांगुली से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ नहीं बोलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, तृणमूल का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि बंगाली हिंदू कहां मरे या वह कहां जीवित हैं इससे तृणमूल को कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें केवल बंगाल में 30-33 फीसद वोट हासिल करना है। यहीं उनकी चाहत है और वह ऐसा करते रहेंगे। 30-33 फीसद वोट को लेकर उनका इशारा अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ था।