बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी मात्रा में बंदूक की गोलियों के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम शेख मोहम्मद इस्तिकी (52 साल) है। वह मूल रूप से राजधानी के बउबाजार थाना अंतर्गत फीयर्स लेन का रहने वाला है। रविवार दोपहर उसे गार्डन रीच थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया ह।व इस बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने रविवार शाम “हिन्दुस्थान समाचार” को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने गार्डन रीच थाना क्षेत्र में डीनो मिस्त्री बागान और पहाड़पुर रोड क्रॉसिंग पर छापेमारी अभियान चलाकर शेख मोहम्मद इस्तिकी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक काला बैग बरामद किया गया जिसमें आठ एमएम की 90 गोलियां बरामद की गई हैं। उसे आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में कारतूस लेकर वह कहां जा रहा था, कहां से खरीदा था और किसे सप्लाई करने वाला था।