विधानसभा में सर्वदलीय बैठक, भाजपा ने किया बहिष्कार

बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार भाजपा ने किया है। पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन कई विधायक तृणमूल कांग्रेस में लौट गए हैं।

सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है। उसके पहले संवैधानिक रीति के मुताबिक विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें भाजपा के विधायकों को भी बुलाया गया था लेकिन वे शामिल नहीं हुए। केवल तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और नेता शामिल हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद ही राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ है। विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहीं ।

बंगाल विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही विपक्षी भाजपा विधायकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसकी वजह से बजट के शुरुआत में राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपना अभिभाषण भी थोड़ी देर के लिए शुरू नहीं कर पाए। दरअसल सोमवार दोपहर 2:00 बजे से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना था। तय समय पर राज्यपाल धनखड़ विधानसभा में पहुंच भी गए थे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने उनका स्वागत किया। धनखड़ अभिभाषण के लिए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गए थे और जैसे ही संबोधन के लिए खड़े हुए तुरंत भाजपा के विधायक वेल में उतर कर नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में प्लेकार्ड था और नगर पालिका चुनाव में भारी हिंसा का विरोध कर रहे थे। विधायकों का कहना था कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की गई है। चुनाव के नाम पर प्रहसन किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी बार-बार भाजपा विधायकों को शांत कराने की कोशिश करते रहे लेकिन विधायक मानने को तैयार नहीं हुए और लगातार हंगामा कर रहे थे। हालात इतने तनावग्रस्त हो गए थे कि एक बार राज्यपाल जगदीप धनखड़ उठकर जाने के लिए भी तैयार हो गए थे लेकिन मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया और उन्हें इंतजार करने के लिए मना लिया। बाद में राज्यपाल ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से बात कर हालात को संभालने की कोशिश की ,  हालांकि भाजपा विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *