बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। बंगाल की खाड़ी में बने घातक चक्रवाती तूफान “आसानी” के समुद्र तट पर पहुंचने से पहले ही मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। मंदारमनी समुद्र तट पर समुद्र की ऊंची लहरों की चपेट में आने की वजह से डूबकर कोलकाता के एक युवक और युवती की मौत हो गई है। दोनों महानगर के पार्क सर्कस इलाके के रहने वाले थे। घर वालों ने सोमवार सुबह बताया है कि रविवार दोपहर के समय दोनों मंदारमनी के लिए रवाना हुए थे। देर रात सूचना आई कि दोनों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस ने बताया है दोनों समुद्र में नहाने के लिए उतरे थे। उसी समय ऊंची लहरों की चपेट में आने की वजह से डूबने लगे। वहां तैनात गोताखोरों ने तुरंत छलांग लगाकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। काफी देर बाद शव को निकाला गया और बड़राकुआ अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उनके पार्थिव शरीर को सोमवार कोलकाता लाया जा रहा है। घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पसारी हुई है।
उल्लेखनीय है कि आसानी चक्रवात लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसके समुद्र तट पर पहुंचने से पहले ही तटीय क्षेत्रों में रविवार से ही बारिश की शुरुआत हो गई है। पर्यटकों को समुद्र में जाने की मनाही है। बावजूद इसके लोग प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी कर समुद्र में नहाने के लिए उतर रहे हैं जिसकी वजह से डूबने की घटनाएं भी हो रही हैं। रविवार को भी दीघा में इसी तरह से डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई थी।