बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। बीरभूम नरसंहार को लेकर लगातार चौथे दिन विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा और विरोध प्रदर्शन जारी है। आठ लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री सह राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग भाजपा विधायक लगातार कर रहे हैं। शुक्रवार को भी नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विधानसभा में यही मांग भाजपा विधायकों ने की। भाजपा विधायक दल के नेता मनोज टिग्गा ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से मांग की कि हत्याकांड को लेकर चर्चा की जाए लेकिन अध्यक्ष ने इस पर ध्यान नहीं दिया और स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल कोई चर्चा नहीं होगी। इसके अलावा विधानसभा में नवनियुक्त वित्त मंत्री चन्द्रिमा भट्टाचार्य बजट पर अंतिम रिपोर्ट पेश करने लगीं जिसके बाद भाजपा विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग पर भाजपा विधायक लगातार नारेबाजी करते करते वेल में उतर गए और कुछ देर तक हंगामा करने के बाद बहिर्गमन किया है।