बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में आज भारतीय जनता पार्टी भी अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर देगी। यह जानकारी बंगाल भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। शनिवार को मीडिया से मुखातिब विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी की तरह एक व्यक्ति केंद्रित पार्टी नहीं है। उम्मीदवारों की सूची जारी करने में ममता बनर्जी ने जल्दी की क्योंकि वह एकमात्र व्यक्ति थीं, जिन्हें इस पर फैसला लेना था। भारतीय जनता पार्टी एक प्रक्रिया से गुजरने वाली पार्टी है और उम्मीदवारों की सूची जारी करने के लिए दिल्ली में सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक सूची जारी हो सकती है। नंदीग्राम से ममता बनर्जी को हराने का दावा करते हुए कैलाश ने कहा कि ममता भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम भाग गईं लेकिन वह कहीं भी भाग जाएं इस बार उनकी हार तय है। नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर शुभेंदु अधिकारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब तक सूची जारी नहीं होती है तब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन यह तय है कि वहां से जो कोई भी भाजपा की टिकट पर लड़ेगा वह ममता को हराएगा।