बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और प्रोफेसर चित्रा घोष का गुरुवार रात निधन हो गया है। चित्रा घोष की उम्र 90 वर्ष थी। कोलकाता स्थित अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली है। इसके बाद शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के बंगाल प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दुख व्यक्त किया है। प्रोफेसर चित्रा घोष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाई शरत चंद्र बोस की सबसे छोटी बेटी थीं। वह संसद की सदस्य भी रहीं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों, मौत के रहस्यों को लेकर चित्रा घोष ने लगातार काम किया। पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शोक जताया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया, ” प्रोफेसर चित्रा घोष ने सामाजिक जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया। मेरी जब उनसे मुलाकात हुई थी, तब हमने कई विषयों पर सघन चर्चा की थी, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों पर भी बात हुई थी। उनके परिवार के प्रति संवेदना, ऊं शांति।”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, “शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चित्रा घोष के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने अपने पूरे जीवन को लोगों की सेवा और युवाओं को प्रेरित करने में समर्पित कर दिया था। उनका जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है। घोष परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति।”
भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर प्रो. चित्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन से सेवा, शिक्षा व युवा पीढ़ी को प्ररेणा मिलती रहेगी।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के ही सदस्य और बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने भी ट्विटर पर चित्रा घोष के निधन की जानकारी और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इस वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई जाएगी। केंद्र सरकार ने वर्ष भर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। पीएम मोदी 23 जनवरी को कोलकाता से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह की शुरुआत करने वाले हैं।
दरअसल बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर तमाम तरह का अपनापन दिखा रही हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी के अंतर्ध्यान होने से संबंधित राज उजागर करने के लिए नई कमेटी का गठन किया है।
नेताजी सुभाष की भतीजी चित्रा के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है जिसमें शैक्षणिक तथा सामुदायिक सेवा में चित्रा के योगदान की सराहना की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रोफेसर चित्रा घोष ने शैक्षणिक और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनसे मुलाकात के वो क्षण याद आ गए जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों और अन्य कई मुद्दों पर हमने चर्चा की थी। उनके निधन से दुखी हूं। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’