नदिया जिले के शांतिपुर में सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में ममता ने कहा
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 1 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव सूबे में अकेले लड़ने का ऐलान करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन के साथ रहकर कांग्रेस के साथ गठबंधन को उत्सुक थी लेकिन कांग्रेस का मकसद भाजपा को मजबूत करना है। उन्होंने एक साथ माकपा, कांग्रेस और भाजपा तीनों पर हमला बोलो। गुरुवार को नदिया जिले के शांतिपुर में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में संबोधन करते हुए ममता ने कहा कि हम गठबंधन के लिए तैयार थे लेकिन हमारे प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया।
ममता ने कहा,”हम गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने चुनाव में भाजपा की मदद के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हाथ मिलाया है।” ममता ने दोहराया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अकेले भाजपा को राज्य में हराएगी।
भाजपा चुनाव जीतने के लिए लोगों को जेल में डाल रही है
कोलकाता, 1 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड में अपने समकक्ष हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को बड़ी टिप्पणी की है। शांतिपुर में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में संबोधन करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है। बनर्जी ने नादिया जिले के शांतिपुर में संबोधन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल खड़ा किया। भाजपा पर तंज करते हुए बनर्जी ने कहा, “सब चोर हैं, केवल तुम (बीजेपी नेता) साधु हो।”