बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। आगामी 30 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह बंगाल आने वाले हैं। उत्तर 24 परगना और नदिया जिले के मतुआ बहुल क्षेत्रों में उनकी जनसभा तो पहले से प्रस्तावित थी। अब खबर है कि वह कोलकाता पहुंचकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी मुलाकात कर सकते हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की सेहत का हाल-चाल लेने के लिए ही अमित शाह उनके घर जाएंगे। कुछ दिनों पहले सौरव गांगुली को हल्का हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल वह आराम कर रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जब सौरव की तबीयत बिगड़ी थी तब अमित शाह ने उनकी पत्नी डोना गांगुली को फोन कर हालचाल पूछा था और हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया था। स्वास्थ्य बिगड़ने से पहले गांगुली राजभवन कोलकाता में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिले थे और अगले ही दिन दिल्ली में दिवंगत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम पर बने स्टेडियम के उद्घाटन में बतौर अतिथि गए थे जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री से हुई थी। बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अटकलें तेज हो गई थी कि सौरव गांगुली की नज़दीकियां भाजपा से बढ़ रही हैं। कई राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी सौरव गांगुली को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है । अब जबकि अमित शाह अपने दौरे के दौरान सौरव गांगुली के घर जाते हैं तो इन अटकलों को और हवा मिलेगी।