बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी से जुड़े दो और ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया है कि ईडी की चार टीम कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में रवाना हुई है। एक टीम उत्तर कोलकाता गई है जबकि दूसरी टीम दक्षिण कोलकाता के लिए रवाना हुई है। वहीं तीसरी टीम आनंदपुर और चौथी टीम लैंसडाउन इलाके में पहुंची है। ईडी के सूत्रों ने बताया है कि बलाहनगर के नेल आर्ट शॉप में ईडी अधिकारियों ने छापा मारा है। यह अर्पिता मुखर्जी का ब्यूटी पार्लर रहा है। जबकि दूसरी टीम पंडितया रोड के फोर्ट ओवेसिस रेजिडेंशियल कंपलेक्स के फ्लैट में छापेमारी कर रही है। यहां ब्लॉक छह के 503 नंबर फ्लैट में अधिकारियों ने छापेमारी की है। इसी तरह से मदुरदाहा के ओम विला रेजिडेंशियल कंपलेक्स में ईडी अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे हैं। अब इसपर सभी की निगाहें टिक गई हैं। दावा किया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी से पूछताछ और उनके कमरे से बरामद दस्तावेजों के बाद इन ठिकानों के बारे में जानकारी मिली थी। यहां भी नकदी और कुछ अन्य दस्तावेज रखे हो सकते हैं। इसीलिए पूरी छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।