कूचबिहार में पथराव, बीजेपी के बूथ अध्यक्ष लाब सरकार के साथ मारपीट,सिर में चोट से भाजपा नेता अस्पताल में भर्ती
टीएमसी वर्कर्स पर लगा भाजपा बूथ अध्यक्ष को पीटने का आरोप
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 19 अप्रैल । पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य के उत्तरी हिस्से में कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार लोकसभा सीट पर वोटिंग संपन्न हुई है। शाम 5:00 बजे तक चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 77.57 फीसदी वोचिंग हुई। यह पूरे देश में हुए सभी 102 सीटों पर मतदान के लिहाज से सबसे अधिक वोटिंग है। इन तीनों लोकसभा सीटों पर 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि छिटपुट हिंसा को छोड़ दें तो शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग हुई है।
कूचबिहार से भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक सारा दिन चुनाव के दौरान मैदान में रहे और उनके खिलाफ राज्य सरकार के मंत्री और तृणमूल विधायक उदयन गुहा दिन भर अपने पार्टी समर्थकों के साथ मैदान में डंटे रहे। सारा दिन कूचबिहा और जलपाईगुड़ी हिंसा का केंद्र बना रहा। दोनों ही पार्टियों के करीब एक दर्जन नेता हमले में घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। हालांकि चुनाव आयोग ने दावा किया है कि छिटपुट हिंसा को छोड़ दें तो शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, कूचबिहार में शाम 5 बजे तक 77.38 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में 75.54 और 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ। बंगाल के तीन संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं में शाम 5 बजे तक 77% मतदान हुआ और कई लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें कूच बिहार सीट पर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई । टीएमसी और बीजेपी ने क्रमशः लगभग 100 और 50 शिकायतें दर्ज कीं, जो मतदान के शुरुआती घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को डराने-धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमले से संबंधित थीं । विभिन्न पक्षों से लगभग 500 शिकायतें प्राप्त हुईं । बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर बम मिला है । वहीं, कूचबिहार में ही चांदमारी इलाके में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष लाब सरकार के साथ मारपीट हुई है । बीजेपी नेता के सिर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक, कूचबिहार के चांदमारी इलाके में ही जमकर पथराव हुआ है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों तरफ से लोगों को पत्थर चलाते हुए देखा गया बीजेपी नेता पर हुए हमले का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर लगाया गया है ।