बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न कराने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चुनाव आयोग ने एक बार फिर राज्य में चाबुक चलाया है। सेवानिवृत्ति के बावजूद राज्य के सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त किए गये आईपीएस अधिकारी सुरजीत करपुरकायस्थ को हटा दिया गया है। बंगाल में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग की यह कार्रवाई सवालों के घेरे में है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उन्हें हटाने की कार्रवाई की गई है। पूर्व आइपीएस पुरकायस्थ इससे पहले बंगाल के डीजीपी भी रह चुके हैं। पुरकायस्थ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। डीजीपी पद से रिटायरमेंट होने के बाद उनके लिए ममता ने राज्य सुरक्षा सलाहकार का नया पद सृजित किया था। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पिछले कुछ महीनों से पुरकायस्थ की नियुक्ति पर लगातार सवाल उठा रहे थे। वहीं, अब पुरकायस्थ को उनके पद से हटा दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने पिछले दिनों बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र को भी उनके पद से हटा दिया था। उससे पहले राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम को भी आयोग ने हटा दिया था।