उत्तर प्रदेश से कोलकाता पहुंचा था तस्कर,400 जाली नोट बरामद
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश से कोलकाता आए एक जाली नोट तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 55 साल के शाहिद के तौर पर हुई है। रामपुर जिले के टांडा थाना अंतर्गत सैयदनगर गांव के रहने वाले शाहिद को आज यानी सोमवार शाम साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र के स्ट्रैंड रोड से गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 400 जाली नोट बरामद किए गए हैं जिसका मूल्य दो लाख रुपये हैं। एसटीएस के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने सोमवार अपराह्न इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के आने की सूचना पहले से ही एसटीएफ को मिल गई थी जिसके बाद घेराबंदी की गई थी। वह जैसे ही यहां पहुंचा, उसे घेरकर शाम 4:00 बजे के करीब पहले हिरासत में लिया गया। उसके बाद बैग की तलाशी लेने पर जब उसमें से ₹500 रुपये के 400 जाली नोट बरामद हुए तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया है कि इन जाली नोटों को वह पश्चिम बंगाल से ले जाकर उत्तर प्रदेश में तस्करी करता है। उसके कई अन्य साथी हैं जो कोलकाता और अन्य राज्यों में हैं। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489बी और 489सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।