बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । |दक्षिण 24 परगना के भांगड़ पुलिस थाने की पुलिस ने एक नकली सॉस कारखाने पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सॉस बरामद किया। यह नकली सॉस कम गुणवत्ता वाले आटे, सड़े हुए कद्दू, डाई रसायनों, सड़े हुए तेल से बनाया जाता था। खाद्य प्रसंस्करण विभाग के लोगो की नकल करके और इसे सॉस की बोतल में डालकर बाजार में बेचा जाता था। पुलिस ने शुक्रवार रात को नारायणपुर गांव में स्थित इस कारखाने में छापा मारा और कई हजार बोतल नकली सॉस और सॉस बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस घटना में |निजाम मोल्ला और मोहम्मद मोल्ला नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे नकली सॉस को बनाने का धंधा लंबे समय से कर रहे थे ।
स्थानीय लोगों का दावा है कि निजाम पिछले दस सालों से यह कारोबार कर रहा है। आरोपी सॉस बनाते थे और उसे विभिन्न होटलों और रेस्तरां में पहुंचाते थे। पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले भी सिल्लीगुडी में टोमैटो सास बनाए की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी और एक कारोबारी भोलानाथ रॉय को पकड़ा गया था जो हानिकारक केमिकल और तत्वों से नकली सास बनाने का कारोबार करता था । सिलीगुड़ी बाईपास पर उसने बड़ी सी फैक्ट्री लगा रखी थी जहाँ से नकली सास बरामद किया गया था ।