बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के गरफा थाना इलाके में एक बस्ती में बुधवार को आग लग गई। 10:00 बजे के करीब लगी इस आग की चपेट में एक व्यक्ति के आने की खबर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय खाना बनाते समय गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर में आग लग गई थी जो धीरे-धीरे पूरी झोपड़ी में फैल गई। एक के बाद एक कई झोपड़ियों में आग के फैलने की वजह से कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है। पुलिस जांच में जुट गई है।