बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लगातार हो रही बारिश के बावजूद एक बार फिर शुक्रवार को आग लगी है। इसमें एक गोदाम जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। राज्य अग्निशमन विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भीषण आग में पूरा गोदाम जल कर राख हो गया। उल्टाडांगा कैनल ईस्ट रोड स्थित एक गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई। वहां ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण तेजी से फैल गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों को मौके पर लाया गया है जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी के कारण आग लगी होगी।
सबसे पहले दमकल की तीन गाड़ियां आईं और आग पर काबू पाना शुरू किया। लेकिन जैसे-जैसे आग और फैलती गई, चार और गाड़ियों को लाना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
दमकल सूत्रों के मुताबिक गोदाम के अंदर कोई नहीं होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग तो बुझा दी गई लेकिन गोदाम जलकर खाक हो गया।