बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में कोरोना से संक्रमित लोगों के घर मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्य सचिव हरी कृष्ण द्विवेदी ने सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा है।
राज्य सचिवालय नबान्न से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के मौजूदा हालात के चलते कई गरीब लोग इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। राज्य के मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि उनके लिए पैकेट में चावल, दाल और बिस्कुट को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी। जिला प्रशासन को व्यवस्था करनी होगी। यदि आवश्यक हो तो यह कार्य आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से संपर्क करके किया करें। इस बाबत जिलाधिकारियों के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार खाने के पैकेट को घर-घर पहुंचाने के लिए पुलिस सुपर से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस सुपर इस बाबत समन्वय का काम करेगे। पीड़ितों की जानकारी हासिल करने से लेकर खाना उपलब्ध कराने का काम जिलाधिकारी कार्यालय का होगा, लेकिन खाना वितरण करने का काम पुलिस द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक पैकेट पर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य पुलिस के सौजन्य से लिखा हुआ होगा।