बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आईपीएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार का सिलसिला जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले बैरकपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाए गए आईपीएस मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी के पद से भी हटा दिया गया है। राज्य पुलिस महकमे की ओर से गुरुवार को एक निर्देशिका जारी की गई है। इसके मुताबिक पश्चिम बंगाल राज्य आर्म्ड पुलिस के एडीजी सह आईजीपी आईपीएस ज्ञानवंत सिंह को सुरक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसी तरह से मनोज कुमार वर्मा का तबादला करके उन्हें पश्चिम बंगाल सीआईएफ में आईजीपी बनाया गया था। साथ ही उन्हें कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी का प्रभार भी दिया गया था। लेकिन अब उनसे यह प्रभार ले लिया गया है और केवल सीआईएफ के आईजीपी के पद पर रखा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *