बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत मायनागुड़ी इलाके में बड़ी रेल दुर्घटना हुई है। यहां के दोमुहानी इलाके में गुरुवार शाम 5:00 बजे के करीब बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। इसमें कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है, जबकि 50 लोग चिंताजनक हाल में मौत से जूझ रहे हैं । हालांकि रेलवे की ओर से इस बारे में अभी तक आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया गया है। जब दुर्घटना हुई उस समय ट्रेन की रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे थी। दुर्धटना की जाँच कराई जाएगी ।
इंजन समेत पांच डिब्बे तेज रफ्तार में ही पटरी से उतर गए जिसकी वजह से कम से कम तीन डिब्बे पलट गए हैं। यह दुर्घटना कितनी भयावह है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक डब्बे पर दूसरा डब्बा तेज रफ्तार में चढ़ गया और जो डब्बा नीचे दबा वह पूरी तरह से मुड़ गया है। सूचना मिलने के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। स्थानीय लोग भी मददगार बने हैं। किस वजह से दुर्घटना हुई यह फिलहाल साफ नहीं है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के पीछे साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पहले ट्रेन का इंजन ही पलटा है इसलिए रेलवे पटरी टूटी हुई थी अथवा वहां कोई तकनीकी खामी थी इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है। फिलहाल मरने वालों और घायलों के बारे में आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं।