बांग्लादेश की शिक्षा मंत्री ने कोलकाता में किया आठवें बांग्लादेश पुस्तक मेले का उद्घाटन
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। बांग्लादेश की शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने शुक्रवार को कोलकाता में आठवें बांग्लादेश पुस्तक मेले का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि वक्त के साथ भारत-बांग्लादेश संबंध और मजबूत हुए हैं। कॉलेज स्क्वायर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संबोधन करते हुए मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए हुए मुक्ति संग्राम के दौरान हमारे लोगों द्वारा दिए गए बलिदान और भारत से हमें मिले समर्थन से रिश्ते मजबूत हुए। पीएम (नरेन्द्र) मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इस रिश्ते को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। हमारे पास गरीबी, आतंकवाद, अशिक्षा जैसे आम दुश्मन हैं और हमें इनसे एक साथ लड़ना है। पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना इस क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जी20 में रचनात्मक भूमिका निभाएंगी।”
कोलकाता में बांग्लादेश पुस्तक मेले का आयोजन वर्ष 2011 में शुरू हुआ था। पिछले दो सालों तक वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सका था। 2014 के बाद से कार्यक्रम को केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रखा गया बल्कि सांस्कृतिक आयोजन भी हो रहे हैं। पुस्तक मेला 11 दिसंबर तक चलेगा।