बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के दौरान हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना जिले की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच करीब 7852000 मतदाताओं में से 80 फ़ीसदी मतदाताओं ने शाम 5:00 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। वोटिंग का टोटल आंकड़ा आने में बुधवार शाम तक का वक्त लग सकता है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि छिटपुट हिंसा के बीच मतदान लगभग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। चुनाव शुरू होने के पहले ही हावड़ा के बागनान, हुगली के तारकेश्वर, आरामबाग और गोघाट तथा दक्षिण 24 परगना के कैनिंग, बासंती और डायमंड हार्बर में हिंसा की शुरुआत हो गई थी जो लगभग सारा दिन जारी रही।
आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक कुल 10871 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग के लिए 22 केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हुई थी। 7 पुलिस पर्यवेक्षक थे और 9 वित्तीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हुई थी।

तृणमूल उम्मीदवार के सुरक्षाकर्मी ने गांव वालों को डराया, इसके बाद जान बचाकर भागते नजर आए
– आरामबाग इलाके में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल के सुरक्षा गार्ड ने गांव वालों को बंदूक दिखाकर डराने की कोशिश की जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर उन्हें दौड़ाया। तृणमूल कांग्रेस ने इसका वीडियो जारी कर दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सुजाता मंडल पर हमले किए हैं। इसके अलावा यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की गाड़ी पर तोड़फोड़ हुए और तारकेश्वर में भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के इलेक्शन एजेंट को मारकर सिर फाड़ दिया गया है। उलूबेरिया में भारतीय जनता पार्टी के महिला उम्मीदवार पापिया अधिकारी पर हमले के आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है। दक्षिण 24 परगना के अधिकतर क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मारने पीटने के आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगे हैं। आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। शाम 6:30 से 7:00 के बीच लगभग हर एक मतदान केंद्र पर वोटिंग कंप्लीट हो गई है और ईवीएम को सेंट्रल फोर्स की निगरानी में स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है।
—-
तृणमूल नेता के घर मिला ईवीएम और वीवीपैट
– मंगलवार सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले ही हावड़ा के उलूबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम घोष के घर एक ईवीएम मशीन और चार वीवीपैट बरामद हुए थे जिसे लेकर चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड किया है और उक्त ईवीएम तथा वीवीपैट को चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया है। चुनाव के शुरुआत में ही ममता बनर्जी ने सेंट्रल फोर्स पर लोगों को डराने धमकाने के आरोप लगा दिए थे और चुनाव आयोग पर मूकदर्शक बने रहने के आरोप लगाए थे।

कहां हुई कितनी वोटिंग

तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक शाम 5:00 बजे तक पूरे राज्य में करीब 78 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। यह प्रारंभिक आंकड़ा है। आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक जिलावार तौर पर देखें तो सबसे अधिक मतदान हुगली जिले में हुई है। यहां 79.29 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा हावड़ा जिले में 77.92 फ़ीसदी लोगों ने वोट दिया है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना में 76.74 फ़ीसदी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम 5:00 बजे तक कर चुके हैं। सबसे अधिक वोटिंग हुगली जिले के गोघाट इलाके में हुई है। यहां 84.71 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *