बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 03 अप्रैल । काली और सफेद साड़ी पहनी ममता बनर्जी ने कंधे पर सफेद शॉल डालें एक बार फिर सड़क पर चाय बनाई है। चलसा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार से उतरकर सड़क किनारे एक चाय की दुकान में पहुंची। इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथों से चाय बनाई और फिर सभी को चाय पिलाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी में एक चाय बागान का भी दौरा किया। वह वहां श्रमिकों से बात करती भी नजर आईं।
बता दें कि जलपाईगुड़ी में चक्रवात से भारी नुकसान की खबर मिलने के बाद ममता बनर्जी रात के समय ही वहां पहुंच गई थीं। रविवार रात से ही वह उत्तर बंगाल में हैं और विभिन्न जगहों का दौरा कर जनसंख्या कर रही हैं।