बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान से पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व सांसद और मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सूबे की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक नारे खेला होब पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 10 सालों से ममता खेल ही तो खेल रही हैं। अब भारतीय जनता पार्टी सोनार बांग्ला बनाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक गंभीर ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दो रैली और एक रोड शो किया। बांकुड़ा के सोनामुखी में रोड शो के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है इसे कोई नहीं रोक सकता।
भाजपा देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना चाहती है, बंगाल को सोनार बंगला बनाएगी। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की जन सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है वह इस बात का संकेत है कि इस बार लोगों ने मन बना लिया है भाजपा की सरकार बनाने का।
इसके साथ ही, तृणमूल नेता शेख आलम के भारत में चार पाकिस्तान बनाने के बयान पर गौतम गंभीर ने पलटवार करत हुए कहा, “पूरे बंगाल को तृणमूल ने आतंकियों के लिए खुला जोन बना दिया है। इसलिए उनके एमएलए इस तरह की बातें कर रहे हैं। भाजपा ने इस बार सच्चे लोगों को टिकट दिया है। समाज के हर तरह के लोगों को टिकट दिया गया है। उन्होंने आग कहा कि जिस तरह के जोश आप देख रहे हैं, तस्वीर साफ है कि भाजपा सरकार बनाएगी। गौतम गंभीर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे।