बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री बनते ही ममता बनर्जी ने पद से हटा दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, कोलकाता महानगर विकास परिषद के सीईओ पी उलगानाथन को दक्षिण 24 परगना जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है।
पश्चिम वर्द्धमान जिले के जिलाधिकारी (डीएम) अनुराग श्रीवास्तव का पश्चिम बंगाल मिनरल डेवलपमेंट एंड ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में तबादला किया गया है।
आदेश के अनुसार, दार्जिलिंग के डीएम शशांक सेठी को नादिया का डीएम जबकि विभु गोयल, संयुक्त सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को पश्चिम बर्दवान जिले का डीएम बनाया गया है।
डब्ल्यूबीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक एस पोन्नामबलम को दार्जिलिंग का डीएम बनाया गया है।
एक अन्य आदेश के अनुसार, आईपीएस काडर में पश्चिम जोन के एडीजी आईजीपी डॉ. राजेश कुमार और अलीपुर के एसपी (पुलिस अधीक्षक) को अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
एसपी हावड़ा (ग्रामीण) श्रीहरि पांडे और पूर्व बर्दवान के एसपी अजित सिंह को भी अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के डीसी उत्तरी जोन अमरनाथ के. को पूर्व मिदनापुर जिला का एसपी बनाया गया है।
पदभार संभालने के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को शीर्ष स्तर के 29 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया। इनमें अधिकतर वे अधिकारी थे जिनका तबादला चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने किया था। अब 12 और अधिकारियों का तबादला इस बात का संकेत है कि सीएम प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल कर रही हैं।